रांची, सितम्बर 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र, रांची की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा (1-15 सितंबर) मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, अरगोड़ा में स्वच्छता शपथ और जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वच्छता के महत्व पर शपथ दिलाई गई और स्कूल में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इसमें 70 बच्चों को साबुन से हाथ धोने और नाखून काटने की आदत डालने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर बच्चों के बीच साबुन का वितरण भी किया गया, ताकि वे नियमित रूप से हाथ धोकर बीमारियों से बचाव कर सकें। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र में चल रहे इस पखवाड़े में अब तक 200 लोग शामिल हो चुके हैं। कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ शुभकांत मोहंती उपस्थित थे। उन्होंने कह...