संभल, नवम्बर 15 -- न्यू सत्यम एकेडमी में बाल दिवस धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन द्वारा की गई। शिक्षिका रूबी तोमर और सपना गोयल ने छात्रों को चाचा नेहरू के जीवन, उनके बाल प्रेम, और बाल दिवस के वास्तविक महत्व के बारे में प्रेरक और रोचक जानकारी प्रदान की। बच्चों द्वारा मोटू-पतलू एक्ट प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों के लिए आयोजित किए गए विभिन्न क्लास-वाइज गेम्स ने पूरे आयोजन में रोमांच बढ़ा दिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में अद्भुत फुर्ती, संतुलन, हास्य और टीमवर्क प्रदर्शित किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र गंगवार ने बच्चों को बड़े लक्ष्य निर्धारित करने, निरंतर प्रयास करने और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण ब...