ललितपुर, नवम्बर 14 -- देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 136वीं जन्म जयंती बाल दिवस पर कस्बा बानपुर में सरकारी तथा निजी विद्यालयों में मेला तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कस्बा बानपुर के कंपोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल, पब्लिक स्कूल में सर्वप्रथम शिक्षक शिक्षकों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इसके उपरांत बच्चों ने मेला लगाया गया। जिसमें नौनिहालों ने खान-पान की विभिन्न दुकाने सजाईं। बच्चों संग अध्यापक, अध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया। कस्बा बानपुर के जूनियर हाई स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतिय...