पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। जिला गंगा समिति और मां गोमती ट्रस्ट की ओर से उच्च प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयेाजित किया गया, जिसमें बच्चों को नदियों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। स्वच्छता रैली निकाली गई। पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा ने झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई और अपने आसपास मां नदियों को कैसे साफ रखे। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कला प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया। कक्षा छह से मोहित, साक्षी सोनकर, कक्षा सात से शिव वर्मा, क्रांति, कक्षा आठ से सोनम वर्मा, प्रतिज्ञा को चयनित किया गया। मुख्य अतिथि एएसपी विक्रम दहिया ने सभी बच्चों को प्रमाणपत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सामाजिक वानिकी के डीएफओ भरत कुमार डीके...