सीवान, जनवरी 28 -- सीवान। शहर के महादेवा मिशन स्थित डफोडिल्स स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। डायरेक्टर आलोक वर्मा ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर बच्चों ने परेड व नाटक का मंचन किया। स्कूल के बच्चों ने नाटक के माध्यम से सोशल मीडिया के दुष्परिणाम को रेखांकित किया। बच्चों ने दर्शाया कि सोशल मीडिया के शिकार होकर लोग अपनों को भूलते जा रहे हैं। बच्चों ने बताया कि सोशल मीडिया के जगह अपने मित्रों के साथ समय व्यतीत करनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...