गंगापार, अगस्त 18 -- स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर भारद्वाज गुरुकुलम रुदापुर में छात्रों ने पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी मृत्यु 18 अगस्त 1945 को एक विमान दुर्घटना में हो गई थी लेकिन इसमें भी बहुत विवाद बताए जाते हैं। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा यह नारा आज बच्चे बच्चे के जुबान पर रहता है। आजाद हिंद फौज के संस्थापक महान सेना नायक सुभाष चंद्र बोस को आज दुनिया श्रद्धा से नमन कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर गुरुजनों और बच्चों ने नेताजी को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...