आगरा, नवम्बर 28 -- शारदा वर्ल्ड स्कूल अर्ली लर्निंग सेंटर में दादी-नानी की कहानियां प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दादी-नानियों ने अपने जीवन के अनुभवों से सजी कहानियां सुनाकर बच्चों में सच्चाई, धैर्य, साहस, सहयोग, आदर व करुणा के बीज बोए। निर्णायक कविता राणा व गौरांगी माता ने ममता कुंद्रा को प्रथम, अनीता बंसल और सुधा अग्रवाल को द्वितीय, रेणु रल्हन और नीरू कपूर को तृतीय पुरस्कार दिया। सांत्वना पुरस्कार मेघा बंसल को दिया गया। डॉ. गरिमा यादव, प्रियंका गुप्ता ने कहा कि कहानियां बच्चों के हृदय में संस्कारों की जड़ें गहरी करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...