श्रीनगर, मई 28 -- राजकीय इंटर कालेज खंडाह में आयोजित चार दिवसीय उलार कार्यक्रम के दूसरे दिन बच्चों को क्राफ्ट, योग का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर डायट खंडाह के प्राचार्य स्वराज सिंह तोमर ने बच्चों के कैंप की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाना सराहनीय है। कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में लाभकारी सिद्ध होंगे। कार्यक्रम के पहले सत्र में नीलम पुरी बिष्ट ने छात्रों को योगा का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में शिक्षक अरूण ढोंडियाल ने क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के तीसरे एवं मुख्य सत्र में शिक्षक आशीष नेगी ने स्टोरी टेलिंग के माध्यम से आजादी के आंदोलन, सभ्यता के इतिहास एवं कला के बारे में छात्रों को बताया। दूसरे दिन आशीष नेगी ने ...