कानपुर, जून 15 -- कानपुर। श्री राधा माधव मंदिर, इस्कॉन में रविवार को आठ दिवसीय अनुशीलन समर कैंप 2025 का समापन हुआ। वैदिक संस्कृति, नैतिक मूल्यों और आधुनिक जीवन कौशलों को सिखाने के लिए लगे कैंप में 75 छात्रों ने भाग लिया। इसमें श्लोक वाचन, वैष्णव भजन, योग, ध्यान, खेलकूद, कला-शिल्प, नाट्य कार्यशालाएं, संवाद कौशल सत्र और आईआईटी का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। बच्चों ने बोल हरी बोल..., धन मुरली नित्यानंद... जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। यहां मंदिर अध्यक्ष प्रेम हरिनाम प्रभु, एचजी दीनानाथ प्रभु, आनंद जायसवाल प्रभु, अंतश शुक्ला प्रभु, वन्या माता आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...