संभल, मई 30 -- कस्बे के विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को विविध कलाओं का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर और रचनात्मक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार को शिविर के अंतर्गत बच्चों को तीरंदाज़ी, जूडो, योग, और नृत्य की विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत योग प्रशिक्षक साक्षी तोमर ने बच्चों को योग अभ्यास कराकर की। इसके पश्चात साक्षी तोमर ने बच्चों को तीरंदाज़ी और जूडो की तकनीकें सिखाईं, जिनके माध्यम से बच्चों को आत्मरक्षा के गुर भी बताए गए। प्रशिक्षण में अंजलि, युग, रोली, सक्षम, अभिनय, निवान, दक्ष, रूद्र, चिराग, स्वर्णिमा, उज्ज्वल, कार्तिक, धैर्य, प्रशांत, पुनीत, अभिलाषा आदि छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की। विद्यालय के छात्रों के साथ-साथ बाहरी बच्चों ने भी शिविर में उत्स...