गोरखपुर, मई 28 -- गोरखपुर, निज संवाददाता एमए एकेडमी तुर्कमानपुर में बुधवार को समर कैंप का दूसरा दिन पैगंबरे-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की मुकद्दस सीरत, कविता पाठ व लेखन के नाम रहा। इस दौरान कुरआन-ए-पाक की तिलावत रहमत अली और नात-ए-पाक सना फातिमा ने पढ़ी। वहीं कारी मुहम्मद अनस रजवी ने बच्चों से सवाल पूछे, जिसपर सही जवाब देने वाले बच्चों को विद्यालय के मैनेजर मुहम्मद आकिब अंसारी ने पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता प्रसेन ने हिंदी, उर्दू व भोजपुरी में शानदार तराना गाया साथ ही कविता व गीत की प्रस्तुति दी। उन्होंने बच्चों को कविता लेखन के गुर सिखाए। अध्यक्षता करते हुए सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार के इमाम हाफिज रहमत अली निजामी ने पैगंबरे-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जिंदगी पर विस्तार से प्रकाश ड...