जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- अमन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में सोमवार को जवाहर नगर स्थित एपीजे कलाम हाई स्कूल में एपीआर नायर स्पोर्ट्स लिटरेसी सेमिनार का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर मो. शफीक रहे, जबकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फिरोज खान और अंतरराष्ट्रीय कोच हसन इमाम मलिक ने विशेष अतिथि के रूप में बच्चों का मार्गदर्शन किया। सेमिनार में स्कूली बच्चों को खेलकूद के महत्व, खेलों में करियर की संभावनाओं और खेल को दैनिक जीवन में शामिल करने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी गई। स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ऑफ यूथ के निदेशक अजय कुमार झा ने प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और स्पोर्ट्स साइकोलॉजी के बारे में बताया। मौके पर डॉ. प्रतीश राही ने डिहाइड्रेशन और स्पोर्ट्स इंजरी से बचाव की जानकारी दी। कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अफरोज शक...