बलिया, नवम्बर 12 -- बलिया। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय परिसर में बुधवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ ही बच्चों को आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार के महत्व से अवगत कराना था। कार्यक्रम में विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार की विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि किसी दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति में कैसे तुरंत सही कदम उठाकर जीवन की रक्षा की जा सकती है। इस दौरान डॉ. आदित्य सिंह, डॉ. डीके माली, डॉ. अमित ओझा, जिला अस्पताल के एचआईवी परामर्शदाता बसंत कुमार सिंह तथा अनिल मौर्य ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी सामान्य जानकारी, स्वच्छता, संतुलित आहार, संक्रमण से बचाव एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को वि...