रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- खटीमा, संवाददाता। हिमालयन ग्राम विकास समिति गंगोलीहाट ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरपुड़ा में साइंस आउटरीच प्रोग्राम 2025 का आयोजन किया। इसमें सीमावर्ती क्षेत्र के बच्चों से संवाद किया गया। सीएनआर राव एजुकेशन फाउंडेशन बेंगलुरू और यूकॉस्ट देहरादून के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के विज्ञान संवाद सत्र में विज्ञान संचारक निर्मल न्योलिया ने बच्चों को आउटरीच की अवधारणा से परिचित कराया। 'वैज्ञानिक-विद्यार्थी सेमिनार संवाद' के तहत प्रो. उदय रंगा (आण्विक एवं जेनेटिक यूनिट, जेएनसीएएसआर बेंगलुरू) ने कोशिका, मानव शरीर और प्रतिरक्षा तंत्र से जुड़े रोचक तथ्यों को सरल तरीके से समझाया। अगले सत्र में वैज्ञानिक डॉ. अरुण ने सौरमंडल व खगोल विज्ञान की बारीकियों पर प्रकाश डाला। कैलाश पंत के नेतृत्व में बच्चों ने 25 गतिविधियों के माध...