जौनपुर, दिसम्बर 14 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के कोदहूं गांव स्थित विज्ञान संजीवनी सेंट्रल कॉलेज में शनिवार को वार्षिकोत्सव तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। देर शाम तक चले कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय प्रयागराज के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी तथा अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया। समारोह में बच्चों ने भूख पर आधारित अभिनय, संस्कार और व्यसन मुक्ति नाटक सहित मां को समर्पित नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मुख्य अतिथि ने शिक्षा तथा संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा से बड़ी कोई ताकत नहीं है। आज वे जिस मुकाम पर हैं, वह शिक्...