मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- आर्यन इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट वीक का शुभारम्भ सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा किया गया। मंगलवार को आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट वीक कार्यक्रम का शुभारम्भ सुकेश व विरेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के आरम्भ में ज्ञान की देवी मां सरस्वती का नमन किया तथा इसके बाद बच्चों की ओर से उपस्थित अतिथिगणों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने अनेक प्रकार के क्रार्यक्रम प्रस्तुत किए। गुजराती, राजस्थानी, पंजाबी आदि गीतों की सुन्दर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने नाटक के माध्यम से बताया कि हमें बडों का सम्मान करना चाहिए तथा आने वाली पीढ़ी को अच्छे संस्कार देने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...