अंबेडकर नगर, नवम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर, संवादाता। नगर के इल्तिफातगंज रोड स्थित ग्रिफिन पब्लिक स्कूल में बॉल दिवस के मौके पर विविध कार्यक्रम हुए। विद्यालय में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए तो वहीं बाल मेले का आयोजन भी हुआ। बच्चों की प्रस्तुति को देख सभी ने तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया। ग्रिफिन पब्लिक स्कूल में बाल अधिकार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्त और विशिष्ट अतिथि के रूप में असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल शरद पांडेय ने बच्चों को संबोधित किया। अतिथियों ने बच्चों को बाल अधिकारों, उनके संरक्षण तथा बच्चों के कानूनी जागरूकता पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बच्चों ने नृत्य, समूह गान, नाटक समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके पूर्व विद्यालय प्रबंधक प्रशा...