एटा, जून 11 -- ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भी 6 से 8 तक के कंपोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप में विभिन्न गतिविधियां का आयोजन कराया गया। मंगलवार को परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप का समापन हो गया। 21 मई से 562 उच्च प्राथमिक और कंपोजिटव विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन कराया गया। मंगलवार को समर कैंप समापन पर 562 विद्यालयों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राआं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शासन के निर्देश पर ग्रीष्मकाल में जनपद के 562 परिषदीय विद्यालयों में समर कैंपों का आयोजन कराया गया, जिसकी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग ने 926 शिक्षामित्र और 90 अनुदेशकों को सौंपी। मंगलवार को पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय अलीगंज में 15 दिवसीय समर कैंप का समापन बच्चों को पुरस्कार देकर किया गया। समर कैंप में बच्चों की ड्राइंग, चित्रांकन, व...