संभल, जून 8 -- सीता रोड रोड के रघुनाथ आश्रम में सबरंग आर्ट एकेडमी के द्वारा समरकैंप का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को चौथे दिन बच्चों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का मनमोहक चित्र बनाया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया समरकैंप में अवलेश कुमार अन्नी द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए राष्ट्रीय दिवस पर सीनियर बच्चों के द्वारा मोर का चित्रण कराया गया। जबकि जूनियर बच्चों के द्वारा कमल के के फूल का चित्रण कराया गया। राजीव लोचन शर्मा ने बच्चों को कमल के फूल के बारे में विस्तार से बताया। धर्मपाल सिंह बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रण में से विजेताओं का चयन किया। समरकैंप में 67 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान विष्णु, द्वितीय स्थान अनमोल, तृतीय स्थान प्रिंसी व जूनियर वर्ग में प्रथम ईशानी, द्वितीय सुधा, तृतीय ऋषि ने प्राप्त क...