आगरा, अगस्त 8 -- देशभक्ति, सफाई और भाईचारे की मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब शहर के स्कूलों में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने तिरंगा थीम पर बनी राखियों से सफाई मित्रों, पुलिसकर्मियों और नगर निगम अधिकारियों की कलाइयों पर पवित्र प्रेम का धागा बांधा। हर घर तिरंगा एवं स्वच्छता का बंधन अभियान के प्रथम चरण के अंतिम दिन नगर निगम प्रशासन के नेतृत्व में शहर के कई स्कूलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने पुराने वेस्ट मटेरियल से सुंदर राखियां बनाईं और उन्हें नगर निगम के अधिकारियों, सफाई मित्रों व शिक्षकों को बांधकर समाज सेवा के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। सदर थाने की पुलिस को भी बच्चों ने राखी बांधकर शहर की हिफाजत में उनके योगदान के लिए आभार जताया। मधु नगर के त्रिवेणी इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज और ताजगंज स्थित नगर निगम इंटर कॉल...