धनबाद, अगस्त 18 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया स्टेशन रोड़ स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में संचालित सप्ताहिक संस्कृत पाठशाला में रविवार को आगामी गणेश चतुर्थी को ध्यान में रख कर गणेशजी की स्तुति एवं प्रार्थना का अभ्यास कराया गया । गणेशजी के प्रति विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय वक्रतुंड महाकाय गणेशजी के बारह नाम के श्लोक आदि का अभ्यास कराया गया । इसके अलावा संस्कृत में अंताक्षरी, पहाड़ा, संभाषण आदि भी सिखाया गया । संस्कृत सिखाने का कार्य हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने किया एवं बलदेव पांडेय ने कृष्ण भगवान के जन्म एवं मथुरा वृंदावन गोकुल में उनके द्वारा की गई। लीला की रोचक जानकारी दी । प्रसिद्ध व्यवसायी पीयूष अशोक सेठ ने बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर सौम्या, लक्ष्मी, कुमकुम, दिव्या, वैष्णवी, तृषा, माही, महिमा, प्रांश, प्राची , अनन्या ,छ...