कन्नौज, नवम्बर 26 -- गुगरापुर,संवाददाता। पीएम श्री यूपीएस कंपोजिट विद्यालय गुगरापुर में बुधवार को संविधान दिवस और विश्व जल दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों में संवैधानिक जागरूकता और जल संरक्षण की आदतें बढ़ाने के लिए दिनभर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना पर आधारित शपथ से हुई। छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टाफ ने देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया। इसके बाद संविधान और नागरिक अधिकारों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। जल संरक्षण पर पोस्टर, निबंध और रैली विद्यालय में विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण को लेकर पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन, समूह चर्चा और जागरूकता रैली आयोजित की गई। छात्रों ने 'सेफ वाटर...