हरिद्वार, जून 10 -- स्पर्श गंगा के तत्वावधान में आयोजित 12 दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन हो गया। इस मौके पर स्पर्श गंगा समन्वयक रीता चमोली ने बताया कि शिविर में बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, कथक नृत्य, गायन, सूर्य नमस्कार, तथा व्यवहार और आचरण जैसे विषयों की बहुआयामी शिक्षा दी गई। कनक आत्रे और रिद्धिश्री राजवंश ने 50 बच्चों को पूर्णतः निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर सराहनीय कार्य किया। संयोजक मनु रावत ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ उनमें संस्कार, आत्मविश्वास और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आशीष रावत, प्रिया रावत, रीमा गुप्ता, प्रवेश गुप्ता, रेणु शर्मा, रजनी वर्मा, बिमला ढोड़ियाल एवं शर्मिला बगवाड़ी ने कनक आत्रे और रिद्...