बिजनौर, नवम्बर 23 -- मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल, बिजनौर में एनईपी के अंतर्गत आयोजित कक्षा 7 के क्लास शो कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। इसमें बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के अविभावक उपस्थित रहे और उनके प्रदर्शन के अनुसार उनका आकलन किया। शनिवार को बच्चों की ऊर्जा, आत्मविश्वास और उत्कृष्ट प्रस्तुति ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। अभिभावकों ने बच्चों की मेहनत और विद्यालय द्वारा दिए जा रहे मंच की प्रशंसा की। विद्यालय की डायरेक्टर-प्रिंसिपल डॉ. सीमा विश्वास ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनां दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम...