पीलीभीत, जुलाई 5 -- डीआरएम वीणा सिन्हा ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। गति शक्ति के अभियंताओं के द्वारा दिखाए गए अमृत भारत स्टेशन योजना के रेलवे स्टेशन के डिजायन को देख कर डीआरएम ने सुझाव भी दिए। बताया गया कि दो अतिरिक्त लाइनों को विकसित किया जाएगा और जुलाई में बारिश के बाद काम में गति आएगी। डीआरएम वीणा सिन्हा और सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा रेलवे के विशेष निरीक्षण यान परख से रेलवे स्टेशन पहुंचें। यहां सर्कुलेटिंग एरिया समेत रेलवे के प्लेटफार्म और अन्य सेक्शन का निरीक्षण किया। लंबे समय से जीर्णशीर्ण पड़े अमृत भारत स्टेशन योजना के रेलवे स्टेशन पर जुलाई में बरसात बाद काम तेज हो जाएगा। डीआरएम ने टीआरडी और गति शक्ति के अभियंताओं के साथ तैयार हुए डायग्राम पर विस्तृत चर्चा की। स्टेशन के डिजायन पर चर्चा के उपरांत डीआरएम ने ब...