गोंडा, अप्रैल 30 -- गोण्डा, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार को मशहूर अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. के कस्तूरीरंगन की याद में चित्र कला व निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। वैज्ञानिक के. कस्तूरीरंगन के बारे में चर्चा करते हुए शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया ने बच्चों को बताया कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। इनकी देखरेख में पीएसएलवी व जीएसएलवी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण हुआ है। ये योजना आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके साथ ही सरकार इनके सराहनीय कार्य के लिए इन्हें पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया। इसी क्रम में चित्र कला प्रतियोगिता में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के लगभग चालीस बच्चों ने हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रयास किया। जिसमें राजबाबू, रामनरेश, अजीत, अल्फ...