प्रयागराज, अगस्त 2 -- श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल शिवकुटी में 'राखी बनाओ प्रतियोगिता' के विजेताओं को रोटरी क्लब ऑफ प्रयागराज रॉयल के सदस्यों ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सीमा पर तैनात वीर सैनिकों के लिए अपने हाथों से सुंदर, कलात्मक राखियां बनाई। विजेता विद्यार्थियों में कक्षा एक की वैष्णवी राय प्रथम, कक्षा 11 की आस्था मिश्रा द्वितीय एवं कक्षा चार के गोविंद राय तृतीय स्थान पर रहे। शिवन्या व समृद्धि शुक्ला को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। क्लब की अध्यक्ष अनुरीता द्विवेदी, सचिव अलोशी अग्रवाल, अंजू मोतिहार तथा गरिमा श्रीवास्तव का प्रधानाचार्या डॉ. रविंदर पाल कौर बिरदी ने स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...