अल्मोड़ा, नवम्बर 13 -- सल्ट। जीआईसी देवायल में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव के जूनियर वर्ग में सानवी, अर्पिता, रश्मि, डिंपल, मानवी, कविता और श्रद्धा, सीनियर वर्ग में मयंक बिष्ट, तुषार, आंचल, प्रत्यूष, ललित, दिया, साक्षीने पहला स्थान प्राप्त किया। विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में जीआईसी मानिला विजयी रहा। यहां ब्लॉक प्रमुख कंचन रावत, प्रभारी बीईओ डीसी फुलेरिया, भावना मिश्रा, मंजुल जोशी, अजय मधवाल, सुरेंद्र लाल, श्वेता शर्मा, सुरेशानंद, वीर सिंह, इंद्रा आर्य, रेनू चंदल, लवेंद्र सिंह, मनीषी कुमार, महेश चंद्र सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...