अलीगढ़, अक्टूबर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विजडम पब्लिक स्कूल में बुधवार को एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन को 23वें नवाचार दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व गृह सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और विशेष अतिथि लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य किशनवीर सिंह ने फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। वाद्ययंत्रों की मधुर धुन और सलामी से उनका भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि दुर्गा शंकर मिश्रा ने पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. कलाम ने अपने जीवन से युवाओं को इनोवेशन की राह दिखाई। उन्होंने कहा कि बच्चे अगर आज से ही प्रयोगधर्मी सोच अपनाएं तो भविष्य में देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने बच्चों और शिक्षकों को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। स्कूल चेयरमैन प्रमोद कुमार गुप्ता ने कह...