प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- सेमस्टार ग्लोबल स्कूल का मंगलवार को वार्षिकोत्सव 'गूंज- 2025' समारोह संपन्न धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, ट्रस्टी पूनम तिवारी तथा डॉ. कामेश्वर तिवारी, सहायक निदेशिका सिंथिया डीक्रूज एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलन किया। उत्सव में मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रगीत 'वन्दे मातरम्' की बहुत ही ओजपूर्ण प्रस्तुति दी। इससे विद्यालय प्रांगण देशराग से अभिभूत हो उठा। कक्षा-एक के छात्रों ने 'द परस्यूट बिगिन्स' का रोमांचक रुपांतरण प्रस्तुत किया। कक्षा दो के छात्रों ने 'यत्नशील एव जयते' की प्रस्तुति में जीतने की अटूट इच्छाशक्ति दिखाई। बच्चों ने 'संस्कृति के प्रहरी', 'एस यू कैन', 'कच्चा...