गंगापार, नवम्बर 4 -- कौंधियारा/करछना,हिंस। क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज धरवारा में जिला अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के निर्देश पर गंगा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गंगा के ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। छात्रों को गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई। चित्रकला, वाद-विवाद और रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य ने कहा कि गाय और गंगा हमारी संस्कृति की पहचान है। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...