अररिया, मार्च 7 -- चहटपुर पंचायत में बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित पलासी । (ए.सं) प्रखंड के चहटपुर पंचायत के कन्या मध्य विघालय पलासी प्रखंड कॉलोनी में गुरुवार को चहटपुर पंचायत में बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया सह अध्यक्ष पंचायत बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष रूबी प्रवीण ने की। क्रार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया। जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाल संरक्षण, बाल विवाह मुक्त, बाल श्रम मुक्त, मानव तस्करी मुक्त, बाल यौन शोषण मुक्त अररिया जिला बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान मुखिया रूबी शोएब, एचएम संजय कुमार मांझी, शहरयार आलम, शिक्षिका शिल्पी सिंह व लाडली बेगम ने बाल विवाह के कारण हो रही महिलाओं की परेशानी पर चर्चा की। इस दौरान वक्त...