मुजफ्फर नगर, अप्रैल 23 -- चिल्ड्रन एकेडेमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विविध गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। विद्यालय में आयोजित पृथ्वी दिवस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य अमर पांचाल ने विद्यार्थियों पृथ्वी के संबंध में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने सेव अर्थ, सेव लाइव थीम पर नारे लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण, नाटक और कविता पाठ आदि गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने बच्चों को बताया कि पृथ्वी दिवस केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक निरंतर प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...