मेरठ, मई 26 -- मेरठ। शारदा रोड स्थित महावीर जयंती भवन में चल रहे संस्कार और प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग कर रहे बच्चों ने धर्म को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। सौरभ जैन और गौरव जैन ने बताया कि जैन धर्म अनधि निधान धर्म है। हमारे अरहन्त, सिद्ध आचार्य, उपाध्याय और साधु परमेष्ठि ने हमें जैन धर्म की परंपरा, नमोकर मंत्र, जैन आगम के गूढ़ विषयों की जानकारी देते हुए इसे निरंतर चलाने का प्रण लिया। देवेंद्र जैन और विनोद जैन ने बच्चों से प्रक्षाल की क्रियाएं सम्पन्न कराई। सम्यक जैन ने बच्चों से पूजन विधि संपन्न कराई। अभिषेक और शांतिधारा कराने का सौभाग्य शिखर चंद जैन को प्राप्त हुआ। तीरग्रान जैन मंदिर से संस्था अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के सदस्य भी मौजूद रहे। एक जून से आठ जून तक लगने वाले 23वें धार्मिक शिविर के लिए सभी बच्चों को आमंत्रित किया। प्रमोद ...