कोडरमा, दिसम्बर 5 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि वनवासी विकास आश्रम की ओर से बाल विवाह मुक्त कोडरमा बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को प्लस टू हाई स्कूल जयनगर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक और विद्यार्थियों ने जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने का सामूहिक संकल्प लिया। संस्थान के निदेशक सुरेश कुमार शक्ति ने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय अभियान में संस्था पूरी जिम्मेदारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्था लंबे समय से जमीनी स्तर पर बाल विवाह उन्मूलन के लिए सक्रिय है और समुदायों में लगातार संवाद, परामर्श तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...