गंगापार, नवम्बर 14 -- बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती शुक्रवार को बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। बहरिया के बाबूगंज में सूरसती सहादेव इंटरमीडिएट कॉलेज और अनुपम पब्लिक स्कूल पर बाल मेले का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने तरह-तरह के स्टॉल लगाए। शिक्षकों और अभिभावकों ने खरीदारी की। कई प्रतियोगिताएं भी कराई गईं। सुंदरता को बढ़ाते हुए बच्चों द्वारा निकाली गई झांकियों से सभी को मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुप्ता, डायरेक्टर ऊषा रतनलाल गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, मंजू गुप्ता, प्रधानाचार्य अनिल कांत मिश्र सहित सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...