संभल, फरवरी 3 -- एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में बसंत पंचमी के उपलक्ष में बच्चों के लिए रैंप वाक का आयोजन कियागया। सभी बच्चे पीले सफेद नारंगी रंगों के कपड़ों में रैंप पर मनमोहक अदाएं बिखेरते नजर आए। कार्यक्रम का शुभारंभ बसंत पंचमी पर सरस्वती माता के पूजन से किया गया। इसके बाद उपरांत बच्चों की कैट वॉक कराई गई। बच्चों ने स्टेज पर मनमोहक अदाओं से निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया। सभी बच्चे पीले चावल लेकर आए और साथ में बैठ कर शेयर करके खुश होकर खाए। कार्यक्रम मे निर्णायक की भूमिका प्रिया तथा शालू ने निभाई। कार्यकम में प्रथम स्थान पर पीहू सक्सेना, सारा, आराध्या, अग्रवाल, अन्य, राज, हुरैन, ऐली, माधव, क्रीडा अग्रवाल,कश्वी, आईना, वृत्तिका, नायरा सक्सेना, अनिशा, मोहिनी, सिया अग्रवाल, पृथ्विक, आराध्या, उदय, अन्य यादव, काव्य अरोड़ा, जबकि द्वितीय स्थान प...