कोडरमा, सितम्बर 28 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरीतिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व, दशहरा, बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने श्री राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव, रावण आदि के रूप में प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया और उपस्थित लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। विद्यालय परिसर में श्री राम और रावण के बीच युद्ध का संक्षिप्त मंचन किया गया। इसके साथ ही शिक्षिका प्रीति प्रसाद ने छोटे बच्चों को रामचरित्र मानस की कथा सुनाकर उन्हें धर्म, न्याय और असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिया। उक्त कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में रावण के पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दर्शाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य गुरुचरण वर्मा ने सभी छ...