गंगापार, अगस्त 13 -- न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में बुधवार को जन्माष्टमी पर्व उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर मटका सजावट प्रतियोगिता और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने कृष्ण, राधा और ग्वालबाल के पारंपरिक वेश में रंगारंग झांकियां पेश कीं। राधा-कृष्ण की झांकी में श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं-माखन चोरी, बांसुरी की मधुर तान से गोपियों को आकर्षित करना, कालिया नाग मर्दन तथा गोवर्धन पर्वत धारण करने की कथा - को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। इन अद्भुत झांकियों को देखकर उपस्थित लोग मानो स्वयं वृंदावन की गलियों में पहुंच गए हों। मटका प्रतियोगिता में बच्चों ने पूरे जोश और रचनात्मकता के साथ भाग लिया। रंग-बिरंगे फूलों,मोतियों, शीशों और पारंपरिक डिजाइनों से सजी मटकियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।विद्यालय के प्रबंधक प्...