मुरादाबाद, अगस्त 7 -- स्वदेशी जागरण मंच की महिला इकाई ने मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज में दो वर्गों में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन कराया। इसमें विभिन्न कॉलेजों के 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि प्रिया अग्रवाल ने सिंदूर ऑपरेशन के बाद से अमेरिका और तुर्की जैसे देशों द्वारा भारत विरोधी नजरिया अपनाने की आलोचना की। इनका एक इलाज केवल स्वदेशी अपनाना है। बच्चों ने मनभावक राखियां बनाकर आकर्षित किया। जूनियर वर्ग में गांधी नगर पब्लिक स्कूल की शगुन प्रथम,मैथोडिस्ट गर्ल्स की अंजलि द्वितीय एवं सुमेरा तृतीय रहीं। सीनियर वर्ग में पीएमएस स्कूल की नाईरा खान प्रथम,मैथोडिस्ट की रिया को द्वितीय तथा उसउस एकेडमी की इशिता अग्रवाल, मैथोडिस्ट की आकांक्षा को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया। निर्णायक सोनू जैन एवं तृप्ति रस्तोगी रहीं। संचालन पल्लव...