पीलीभीत, अगस्त 9 -- शैमरॉक किरन स्कूल में रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया। स्कूल में नन्हे नन्हे बच्चे रंग बिरंगी वेशभूषा में बहुत आकर्षक लग रहे थे। छात्र-छात्राओं ने राखियां बनाई। प्रधानाध्यापक अदिति सक्सेना ने कहा कि रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह पर्व रक्षा और प्रेम का प्रतीक होता है। बहनें राखी के रूप में रक्षा का वचन चाहती है और भाई भेँट स्वरुप रक्षा का वचन व उपहार देते है। बच्चो ने रक्षाबंध हर्षोल्ल्लास के साथ मनाया। छात्र छात्राओं ने राखी मेकिंग, राखी डेकोरेशन व कलरिंग शीट्स की। इस मौके पर शानी , पल्लवी, विप्रा , रश्मि , सायमा ,रुचि , इकरा , सागर , दीपिका सक्सेना, सिदरा , दीपिका तिवारी , ज्योति, अदिति, लव, सुबह आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...