संभल, नवम्बर 17 -- यातायात माह के अंतर्गत जनपद की यातायात पुलिस ने सोमवार को भगत जी इंटरनेशनल स्कूल बहजोई और सिल्वर स्टोन पब्लिक स्कूल चंदौसी में चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता हुई। बच्चों ने रंगों और शब्दों के माध्यम से सड़क सुरक्षा को बेहद रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया। किसी ने ट्रैफिक लाइट को दोस्त बनाया तो किसी ने हेलमेट को सेफ्टी सुपरहीरो का रूप दे दिया। छोटे-छोटे हाथों से निकले ये रंग और विचार सड़क सुरक्षा का बड़ा संदेश दे गए। सुरक्षा भी कला है, बस समझने की जरूरत है। बच्चों का यह उत्साह और कल्पनाशक्ति यातायात नियमों के प्रति बढ़ती जागरूकता का सुंदर संदेश देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...