पीलीभीत, मार्च 3 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव मूर्तिकार धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। वार्षिकोत्सव की मुख्य अतिथि एडीएम ऋतु पूनिया रही। उनके साथ प्रो वाइस चेयरमैन वीरेंद्र स्वरूप अग्रवाल, निदेशक सुमित अरोड़ा, सचिन अग्रवाल, प्रधानाचार्य पूर्णिमा वाधवा रही। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। प्रो वाइस चेयरमैन वीरेंद्र स्वरूप अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद प्रधानाचार्य पूर्णिमा वाधवा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की शैक्षणिक और सह पाठ्यक्रम उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। इसके अलावा संगीत, कोरस, शास्त्रीय नृत्य, नाटक की प्रस्तुतियां रही। स्क...