नोएडा, जून 25 -- नोएडा, संवाददाता। सूर्या फाउंडेशन एजुकेशनल विंग स्कूल भारती ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बुधवार को शैलजा कॉन्वेंट स्कूल में दस दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन हुआ। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। शिविर में बच्चों ने संवाद कला, समूह नेतृत्व, समय प्रबंधन, आत्मरक्षा, टीम वर्क, रचनात्मक कला तथा स्वास्थ्य व स्वच्छता की महत्वपूर्ण कार्यशालाओं में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सम्मान-पत्र, प्रशंसा-पत्र और प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान विद्या भारती के उपाध्यक्ष प्रकाश रहे। इस दौरान माखनलाल, वेद प्रकाश, प्रवेश शर्मा, अमित त्यागी और भूपेश चौधरी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...