रामपुर, नवम्बर 23 -- जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव वाइब्रेशन्स 3.0 में रविवार को भव्य कार्यकमों का आयोजन किया गया। जिसमें आकर्षण का केंद्र टीवी कलाकार तरुण खन्ना रहे। उन्होंने फिल्मी दुनिया के कई दिलचस्प किस्सों से अवगत करवाया। क्षेत्र के गांव डिबडिबा स्थित विद्यालय में वार्षिकोत्सव में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सबसे पहले विद्यालय के चेयरमैन अतुल गोयल, टीवी कलाकार तरुण खन्ना और प्रधानाचार्य रूपाली पुरी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद गणेश वंदना के साथ कार्यक्रमों को शुरू किया गया। रंगारंग कार्यक्रमों के दौरान स्कूली बच्चों ने शिव तांडव से लेकर भारत दर्शन तक, कई शानदार मंचन प्रस्तुत किए। जिन्हें देख कर अतिथि और अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। साथ ही बच्चों ने विद्यालय और देश की गौरव गाथा...