भागलपुर, जून 29 -- रंगरा चौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय तिनटंगा दियारा में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर संस्कृताचार्य डॉ. शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी के निर्देशन में और प्रधानाध्यापक नितेश कुमार की अध्यक्षता में एक साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जून महीने के चौथे सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को विद्यालय आते-जाते हज़ार्ड हंट यानि जोखिम की पहचान सह पानी में डूबने से बचाव के तरीके खेल-खेल में रूचिपूर्ण तरीके से नाटकीय अंदाज में अभिनय करके माकड्रिल के माध्यम से बतलाया गया। अभिभावकों ने आकर्षक और प्रेरक कार्यक्रम के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की। कार्यक्रम में पूजा, आकृति, अनुराधा, साक्षी, सोनी, कोमल, सुशीला, जागृति, शिवदुलारी, ममता, प्रीति, हिम्मतभाई, आदित्य, अभिषेक, शिवम्, सोनू, आयुष, रोशन, सत्य...