पीलीभीत, मई 3 -- बेनहर पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए माइम एक्ट कंप्टीशन और स्टैंड अप कॉमेडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। एक्टिविटीज इंचार्ज रोशनी बग्गा ने कोऑर्डिनेशन और एंकरिंग का दायित्व संभाला। इसके साथ ही कृतिका श्रीवास्तव और गौरांश सिंह मल्ही ने भी एंकरिंग की। बच्चों को प्रेरित करते हुए संवाद के विभिन्न माध्यमों का उल्लेख किया और बताया कि अभिनय का मूल्यांकन प्रस्तुतियों की मौलिकता, सृजनशीलता, तकनीकी पक्ष, मंच पर आत्मविश्वास, कथ्यात्मक पक्ष, संप्रेषण कुशलता और भावाभिव्यक्ति के आधार पर किया जाएगा। रिद्धि शर्मा, रिशिता, दर्शिका शर्मा, कृति, अवनी अग्रवाल, राजपूत, नितेश, आराध्या, प्रकाश, अरमान सिंह, आराध्या सिंघल, सिद्रा खान, परिधि दिवाकर, शोभित अरोड़ा, शुभ्रांश, अभि सिं...