मुजफ्फर नगर, मई 11 -- चिल्ड्रन एकेडेमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मदर्स डे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर माताओं के सम्मान में एक भावपूर्ण प्रस्तुतियां नन्हें-मुन्हें बच्चों ने दी। माताओं ने भी प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चों के प्रति स्नेह का परिचय दिया। मदर्स डे कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर पांचाल और उप प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से की। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर पांचाल कार्यक्रम में पहुंची माताओं और विद्यार्थियों को कहा कि माँ केवल एक शब्द नहीं, बल्कि संपूर्ण जीवन का आधार है। उनका प्रेम और त्याग हमारे जीवन की नींव हैं, जिन्हें सम्मानित करना हमारा कर्तव्य है। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य- घनी खम्मा, मुझे माफ़ करना ओम साई राम, अम्मा की आंखों का ता...