धनबाद, दिसम्बर 15 -- झरिया प्रतिनिधि झरिया स्टेशन रोड स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में संचालित सप्ताहिक संस्कृत पाठशाला में रविवार को आगामी पौष शुक्ल पूर्णिमा मां अम्बे के प्राकट्य दिवस को ध्यान में रखते हुए मां अम्बे की स्तुति का अभ्यास कराया गया। इसके अलावे संस्कृत में वार्तालाप, विभिन्न देवी देवताओं की स्तुति, अंताक्षरी, पहाड़ा एवं शरीर के विभिन्न अवयवों के संस्कृत नाम बताए गए । संस्कृत पढ़ाने का कार्य धर्माचार्य संपर्क प्रमुख बलदेव पांडेय ने किया। प्रसिद्ध व्यवसायी चेतन भगवान ठक्कर ने बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया। मौके पर कुमकुम कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, दिव्या कुमारी, वैष्णवी कुमारी, श्रेया कुमारी, मानवी कुमारी, आराध्या कुमारी, आस्था कुमारी, संध्या कुमारी, प्रिया शर्मा, दीपिका कुमारी, सुहानी कुमारी, सुरेश शर्मा, महेश पांडेय, कपिल शर्...