गाज़ियाबाद, फरवरी 15 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित जीडी गोयनका स्कूल में जूनियर गोयनका स्पार्टा का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत स्कूल प्रबंधक संजय गोयल, सह निदेशक अवि गोयल ने की। इस दौरान छात्रों ने पॉपकॉर्न मशीन, टनल मेज, हाउसफुल, मिनियन जोकी पिरामिड, ब्रिज द गैप, रॉकेट बॉल, नेट बॉल, स्टिक मास्टर, टीम अल्टीमो आदि टैली मैच खेले। इस मौके पर चीयर लीडिंग का प्रदर्शन कर बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। हेडमिस्ट्रेस डॉ.पूजा चड्ढा ने विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...